विद्यालय सह-शैक्षिक है और इसमें पूर्व-प्राथमिक खंड संलग्न नहीं है। इस विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी है। इस विद्यालय में शैक्षणिक सत्र अप्रैल में प्रारम्भ होता है।
विद्यालय के विकास में सन् 1966 ई0 से लेकर आज तक प्रबंध तंत्र में रहने वाले सभी महानुभावों ने विद्यालय की उन्नति के लिए विशेष प्रयास किए हैं जिनमें संस्थापक प्रबन्धक श्रीमती भाग्यवती जी एवं श्री दया शंकर वत्स जी का विशेष योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता|
इस विद्यालय में शिक्षण उद्देश्यों के लिए 10 कक्ष हैं। सभी कक्षों की स्थिति ठीक है। इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अन्य कक्ष हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के लिए अलग कक्ष है। विद्यालय में पक्की चाहरदीवारी है। विद्यालय में विद्युत एवं जनरेटर की समुचित व्यवस्था है। विद्यालय में दो पुरुष और दो महिला शौचालय है। विद्यालय में एक पुस्तकालय है और इसके पुस्तकालय में 500 से अधिक पुस्तकें हैं।
भौगोलिक दृष्टि से यह संस्था जनपद गाजियाबाद के सिहानी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ हाइवे पर बायीं ओर गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन से मात्र 5 कि०मी० पर स्थित है|